नारद डेस्क। देशभर में कोरोना महामारी के बीच अब भी बॉर्डर पर लगातार आतंकी घुसपैठ जारी है। जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आज सुबह एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।
जांच में पता चला है कि मारे गए तीनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहममद से ताल्लुक रखते थे। इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकवादी है, जिसका नाम फौजी बाबा है। बीते 28 मई जो आईइडी उन्हें मिली थी, उसमें इसकी बहुत बड़ा हादसा करने की मंशा थी।
विजय कुमार ने बताया है कि सीआरपीएफ, पुलिस व आर्मी ने मिलकर अनंतनाग में 35 किलो विस्फोटक भी बरामद किया है और उस शख्स को भी गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि अब तक 75 मिलीटेंट मारे गए हैं, पिछले साल से अगर हम तुलना करें तो ये कम है, लेकिन कमांडर की संख्या बहुत ज्यादा है।